जौनपुर, सूरज विश्वकर्मा
जौनपुर जिले के सरायख्वाजा में कंपोजिट विद्यालय के पास ग्राम प्रधान राजकुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सोंधी शाहगंज ब्लॉक के मखमेलपुर के प्रधान थे। घटना से गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है।
जनपद जौनपुर में ग्राम प्रधान पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियों की वर्षा कर दी जिससे उनकी मौका स्थल पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे आला अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे पर घटना से क्षुब्ध नागरिकों ने हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर जाम समाप्त कि घोषणा की। इस संंदर्भ में अधिकारियों का प्रयास जारी हैं।
घटनास्थल पर पहुंचे डीएम, एसपी व क्षेत्र के अन्य अधिकारीयो के समक्ष जनता ने जनता प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिले में एक बार फिर से हत्याओं का दौर फिर शुरू हो चुका है। पुलिस अधीक्षक राजकरण नियर मे घटनास्थल पर पहुंचकर सभारी कमान मृतक के भाई श्याम लाल यादव स्वामी यहां तक के मृतक के दो पुत्रों से बात कर उन्हें समझाने का प्रयास किया।
घटना के विषय में बताया जाता है कि वर्तमान प्रधान रहे ग्राम मखमूर राजकुमार यादव जौनपुर से वापस अपने घर जा रहे थे। लखीसराय खाजा थाना से100 किलोमीटर 300 मीटर के पास पाठशाला जौनपुर शाहगंज पर उन पर गोलियों की वर्षा कर दी। जिससे बीच सड़क पर गिरे प्रधान की छटपटाते हुए मौके पर ही मौत हो गई ।
घटना की सूचना गांव व आसपास ने पुलिस और मृतक के परिवार को दी। आसपास के लोगों सहित क्षेत्र के अन्य नागरिकों ने अवसर पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए बाजार में मुख्य सड़क पर शव को रखकर जाम लगा दिया।