जौंटा में हुआ सड़क हादसा, पति पत्नी की मौत,बच्चे घायल

--Advertisement--

आर्मी की जिप्सी गाड़ी से हुई जबरदस्त टक्कर

नूरपूर, देवांश राजपूत:
पुलिस थाना नूरपुर के तहत जौंटा में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हुए हैं। ये हादसा पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे पर जौंटा के नजदीक हुआ जहां एक निजी गाड़ी सैन्य जिप्सी से टकरा गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मस्तगढ़ निवासी पती-पत्नी की इस हादसे में मौत हुई है जबकि कार सवार चार अन्य लोग जिनमें दो बच्चे शामिल हैं, घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह लोग शादी से लौट रहे थे और जौंटा के समीप विपरीत दिशा में आ रही सैन्य जिप्सी के साथ इनकी आल्टो कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में घायल पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दियाहादसे में कार में सवार सतविंदर सिंह (40) निवासी गांव मस्तगढ़, तहसील जवाली और उनकी पत्नी चंपा देवी (38) की मौत हो गई। सतविंदर सिंह और चंपा देवी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।। पुलिस आगामी छानबीन में जुट गई है।

एसआई राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आल्टो कार में 6 लोग सवार थे और ये कार जोंटा में सैन्य वाहन से टकरा गई। इस हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल है। उन्होंने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...