फतेहपुर- अनिल शर्मा
फतेहपुर उपचुनाव के लिए बतौर प्रभारी पहुंचे राजेंद्र राणा ने कहा कि उन्होंने फतेहपुर की कई पंचायतों का दौरा किया है। उन्होंने कुटबासी ग्राम पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो बीजेपी सरकार चार साल में फतेहपुर में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगा सकी वह अब आने वाले 6 महीनों में क्या कर लेगी।
इसलिए इनके झूठे झांसों में न आएं। पिछले 7 साल का इतिहास गवाह है कि झूठ में मास्टर बीजेपी ने लगातार झूठ बोलकर जनता को ठगा व छला है। जो कांग्रेस ने 70 साल में बनाया था उसको बीजेपी ने 7 साल में बेच खाया है। राणा ने कहा कि भवानी सिंह को एमएलए बनाएं।
सरकार में ले जाना पार्टी का काम है। इसकी चिंता आप पार्टी पर छोड़ें। उन्होंने कहा कि फतेहपुर का एक-एक वोट न केवल भवानी सिंह की जीत को साबित करेगा बल्कि प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार को स्थापित करेगा।