जोघों , जगतपुर की जनता की खत्म होगी सिंचाई और पेय जल की समस्या

--Advertisement--

नालागढ़, सुभाष चंदेल

नालागढ़ उपमंडल के तहत जोघों ,जगतपुर,के लिए आज नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने लगभग 55 लाख रुपए की लागत से सिंचाई के टू वेल के पंप हाउस के कार्य का आज पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया और उन्होंने कहा कि जगतपुर के लिए जो टू वैल लगाया गया था,उसमे पानी कम होने की बजह से इसको मलेहनी के लिए पेय जल की स्कीम बना दी जाएगी और जगतपुर के लिए नया टू वैल लगाया जा रहा उसका पानी जगतपुर को दिया जायेगा.जोघों जगतपुर के लिए पीने की 50 लाख रुपए की राशि से लगने वाले टू वैल के कार्य को भी जल्दी से जल्दी काम शुरू करने के का अधिकारियों को निर्देश दिए गए.

उन्होंने मौजूद जनता व अधिकारियों के साथ जहां पर पीने का ट्यूबवेल लगाया जाएगा. वहां जगह का निरीक्षण भी किया गया. ठाकुर ने बताया कि आज जिस टू वैल के पंप हाउस को बनाने के कार्य का आज कार्य शुरू कर दिया गया. और जब जल्दी से जल्दी इसके कार्य को पूरा करवाकर होदीयां बनाकर और राइजिंग लाइनों को बिछाकर जनता की बची हुई जमीन को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

इस टू वैल को लगा जनता के पानी की समस्या का समाधान होगा. इसके लिए जनता ने के एल ठाकुर का दिल की घराइयों से धन्यवाद किया. ठाकुर ने बताया कि इसके पानी को 1800 मीटर पांच इंच लाइन बिछा कर पानी उठाकर जगो बाबा के पास पहुंचाकर पानी को कुहल के द्वारा या लाइन के माध्यम से जनता की जमीनों को पानी दिया जाएगा. और उन्होंने बताया की जोघों के लिए 50 लाख रुपए की लागत से लगाए जा रहे पीने के पानी का टू वैल का निर्माण भी जल्दी ही शुरू कर दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि जनता को जल जीवन मिशन के तहत हर घर में जल को लगाकर उसमें पानी उपलब्ध करवाया जाएगा. जनता ने इन दो टू वैलो को लगाने के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया और उन्होंने बताया कि वासोवाल अगरी और रिया के लिए नया पेय जल एवम् सिंचाई का टू वैल लगाया जाएगा और बनियाला (हलेड ) के लिए जो टू वैल लगाया गया है. अगर उसमें अगर पानी प्रयाप्त मात्रा में होगा तो उसमें किसी कारण से मशीनरी बोर में घिर गई गई थी उसको बाहर निकाल कर उसके लिए ट्रांसफार्म लगा कर और नई मशीनरी का रखरखाव कर उस स्कीम को भी चालू कर दिया जायेगा.

जोघों ,जगत पुर के लिए नया टू वैल लगाया जाएगा और वार्ड न पांच जोघो में नए टैंक का निर्माण किया जाएगा
उन्होंने बताया कि इन टू वैलों से जनता की बहुत पुरानी डिमांड थी कि सिंचाई के लिए टू वैल लगाए जाए उन्होंने बताया कि इसके अलावा उन्होंने पंचायत में स्वीकृत करवाए गए कार्यों का निरीक्षण किया। ओर जनता की समस्याओं को सुना उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आश्रीवाद से प्रधानमत्री सड़क योजना, अनुसूचित जनजाति घटक, मुख्यमंत्री सड़क योजना, और बीबीएनडीए के तहत नालागढ़ में सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि पंचायत में गलियों के कार्यों को ज्यादा तर कर दिया गया है और बची हुई गलियों को भी जल्दी से जल्दी पका करवा दिया जाएगा और पानी बिजली व अन्य समस्याओं का समाधान कर दिया गया है. ठाकुर ने बताया कि यहां जनता की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और बची हुई समस्याओं को भी जल्दी हल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अधिकारियो और कर्मचारियों को समय समय पर निर्देश दिए जाते हैं ताकि जनता के कार्य को जल्दी से जल्दी हल किया जाए। और समस्याओं को पूरा कर दिया गया है और बाकी बचे हुए कार्यों को भी जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा और बिजली पानी सड़कों की समस्याओं को भी जल्दी से जल्दी समाधान किया जा रहा है.

ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है प्रदेश मे केन्द्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है उन्होंने बताया कि भिन भिन योजनाओं का जनता लाभ उठा रही है ओर राज्य ओर केन्द्र सरकार द्वारा समय समय पर योजनाएं शुरू की जाती है।

के एल ठाकुर ने कहा की इन कार्य को करवाने के लिए लोगों ने अपनी इस मांग को उनके समक्ष रखा था और जनता के लिए धन उपलब्ध करवा कर इनके कार्यों को शुरू करवा दिया गया है और अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं कि जनता के अन्य कार्य को जल्दी से जल्दी किया जाए ओर सभी कार्यों के निर्माण क्वाल्टी भी अच्छी होनी चाहिए ताकि लोगों को सही सुविधा मिल सके. उन्होंने जनता की अन्य समस्याओं को भी सुना कुछ का तो उन्होंने मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और बची हुई समस्याओं को सबंधित विभागों को सकत निर्देश दिए गए ताकि जनता के कार्य हो सके.

इस मौके पर बीडीसी हरदीप सिंह जोघों पंचायत के उप प्रधान सुरजीत सिंह रिया की प्रधान अनिता देवी, उप प्रधान लखविंद्र सिंह, उप प्रधान राजीव शर्मा मागु, राजेंद्र कुमार राजू, वार्ड पंच बलदेव सिंह रानू , डा जितेंद्र शारदा, केशवानंद , टेक चंद, मास्टर देवी सिंह समाजसेवी जयचंद शर्मा, मास्टर गुरबचन सिंह , सरदार नसीब सिंह , बबर सिंह ,भाग सिंह ,दर्शन सिंह, मनोहर लाल, कुलतार सिंह, पोलू राम, अमर चंद, बलदेव सिंह, बरयाम सिंह, बचन दास, राम रत्न, जगदेव सिंह, बलवीर सिंह, छवि कुमार वह अन्य गांव वासी मौजूद रहे.

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...