जैहमत पंचायत में कार्य समय पर न होने से सीमेंट बना पत्थर
सरकाघाट – अजय सूर्या
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत जेहमत में सीमेंट पत्थर बन गया स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और वीडियो वायरल के माध्यम से पंचायत के इस कारनामे को दिखाया।
स्थानीय लोगों में शंकरदास का कहना है कि पंचायत में कोई भी विकास कार्य धरातल पर नहीं उतर पाता लाखों करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की बात होती है लेकिन वह सब गोल ही दिखाई देता है।
उन्होंने बताया कि यह सीमेंट कुल निमार्ण के लिए आया था लेकिन वह कुल निमार्ण अभी तक नहीं हो पाया जिससे सारा सीमेंट पत्थर बन गया। उन्होंने पंचायत के इस सुस्त रवैये को देखते हुए पंचायती राज विभाग व प्रशासन से इस ओर कार्यवाही की मांग उठाई है।
पंचायत प्रधान के बोल
वहीं स्थानीय पंचायत प्रधान ने इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि यह काम बरसात के समय रोका गया था लेकिन उस समय बरसात के समय इस कार्य को पुरा नही किया जा सकता था लेकिन बरसात भारी और लंबी होने से काम नहीं हो पाया लेकिन इस कुल निमार्ण कार्य को जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

