बिलासपुर – सुभाष चंदेल
गुरुवार को बिलासपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित एप्पल मैन हरिमन शर्मा को सम्मानित किया। सर्किट हाउस में आयोजित जनसभा में जेपी नड्डा ने हरिमन शर्मा को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह से नवाजा।
साथ ही जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में हरिमन शर्मा द्वारा बागवानी क्षेत्र में किए सराहनीय कार्य के लिए खूब तारीफ की।वहीं, बागवानी किसान हरिमन शर्मा को पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित करने के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल भी मौजूद रहे।