जेओए आईटी भर्ती: हिमाचल में अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा, अभ्यर्थियों के लिए जारी हुए जरूरी दिशा-निर्देश

--Advertisement--

हमीरपुर, व्यूरो

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग 21 मार्च को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी (जेओए) की प्रदेश में अब तक की सर्वाधिक अभ्यर्थियों वाली परीक्षा करवाएगा। विभिन्न सरकारी विभागों में जेओए आईटी के 1868 पद भरे जाने हैं।

आयोग के पास 2.28 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन 18 हजार अधूरे एवं अयोग्य आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। आयोग ने 2.10 लाख अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए हैं। परीक्षा के लिए 12 जिलों के 51 उपमंडलों में 960 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

रविवार को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। कई जगह परीक्षा केंद्रों में डेस्क की व्यवस्था न होने से अभ्यर्थियों को क्लिप बोर्ड साथ लाने को कहा गया है। प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होने जा रही है। जिसे करवाना आयोग के लिए चुनौती बना हुआ है।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल किया को तीन साल के लिए बाहरकर्मचारी चयन आयोग ने एचआरटीसी भर्ती में हुई गड़बड़ी से सबक लेते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लाने की हिदायत दी है। कहा कि बेशक मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो या अन्य डिवाइस का प्रयोग न हुआ तो भी अभ्यर्थी को तीन वर्षों के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा।

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में आधार कार्ड और पासपोर्ट फोटो लाने के लिए कहा गया है, जिससे एडमिट कार्ड से इसका मिलान किया जा सके। प्रदेश में रविवार को कई जिलों में बसें नहीं चलती हैं। कोरोना काल में यह समस्या अधिक बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में निजी बसें न के बराबर चलती हैं।

ऐसे में आयोग ने एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक और परिवहन विभाग के निदेशक को चिट्ठी लिखकर रविवार को बसों की विशेष व्यवस्था करने के लिए कहा है। सरकार के माध्यम से सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, सब डिवीजनल कोऑर्डिनेटरों (एसडीएम) को फ्लाइंड स्क्वायड की व्यवस्था करने और परीक्षा केंद्र में सुरक्षा इंतजाम करने के लिए कहा है।

रविवार को जेओए आईटी की लिखित परीक्षा है। बसों की व्यवस्था करने के लिए एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक और परिवहन विभाग को चिट्ठी लिखी है। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों से परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा और अन्य इंतजाम करने के लिए कहा है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्रयोग पर अभ्यर्थी को तीन साल के लिए परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा। परीक्षार्थी को आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो लाना होगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...