जेएंडके में आतंकी हमलों के बाद पठानकोट अलर्ट, 400 जवानों ने खंगाले सीमा के साथ लगते पांच गांव।
पठानकोट – भूपेंद्र सिंह राजू
थाना नरोट जैमल सिंह के प्रभारी मनजीत सिंह ने कहा कि आज जो सर्च चलाई गई है वह सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए की गई है क्योंकि बार्डर पार बैठे तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।
बॉर्डर से सटे गांव सिंबल स्कोल, ढींडा समेत पांच गांव के खेत, क्षेत्र में बहती नदी, नाले एवं सुनसान पड़े घर, मोटर पर विशेष जांच की गई।
पठानकोट पुलिस, स्वैट टीम और बीएसएफ ने शुक्रवार को संयुक्त तौर पर बमियाल क्षेत्र की सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस में करीब 3 घंटे सर्च आपरेशन चलाया। यह सर्च जेएंडके में हो रहे आतंकी हमलों के मद्देनजर की गई।
बमियाल के बार्डर एरिया में सर्च आपरेशन चला चप्पा-चप्पा खंगाला गया है। हालांकि किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु और न ही कोई संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के हाथ लगा है। इस सर्च आपरेशन में एक डीएसपी, तीन एसएचओ और बीएसएफ के जवानों समेत कुल 400 के करीब जवान मौजूद रहे।
जवानों ने सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस, गुज्जरों के डेरे, संदिग्ध लोगों के पहचान पत्र और खाली स्थानों की बारीकी से जांच की।
पाकिस्तानी तस्करों ने पिछले कुछ दिनों में जेएंडके में दो बार आतंकी घटना को अंजाम दिया है। जिले में भी आतंकी घटनाओं की धमकियां मिल चुकी है