जेईई एडवांस्ड के टॉप-100 को तोहफा, इस आईटीआई से फ्री में करेंगे BTech

--Advertisement--

साल 2021 में हुई थी ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप की शुरुआत, चार साल के लिए मिलती है छात्रवृत्ति

दिल्ली – नवीन चौहान

आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस्ड के टॉप-100 रैंकर्स को फ्री में बीटेक करवाएगा। ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों को ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस समेत हर साल लगभग तीन लाख रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। यह लगातार पांचवां साल है, जब आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस्ड में टॉप-100 रैंक वाले मेधावियों को ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप ऑफर कर रहा है।

यह स्कॉलरशिप वर्ष 2021 में शुरू की गई थी। ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप के तहत बीटेक व बीएस में प्रवेश लेने वाले छात्रों को दस प्रतिष्ठित और अत्यधिक मांग वाली अकादमिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। आईआईटी कानपुर में पढ़ाई के दौरान छात्र की ट्यूशन फीस और रहने का खर्च इस स्कॉलरशिप के तहत कवर हो जाएगा। ट्यूशन फीस और रहने पर कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा।

यह छात्रवृत्ति चार साल के लिए होगी। स्कॉलरशिप उन्हीं चयनित छात्रों को दी जाएगी, जो अकादमिक सत्र 2025 में बीटेक, बीएस कोर्स में एडमिशन लेंगे। संस्थान में ब्राइट माइंड के अलावा भी छात्रों के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप दी जाती है। हालांकि, पिछले वर्ष आईआईटी कानपुर में टॉप-100 रैंकर्स ने प्रवेश नहीं लिया है।

पिछले साल पहले राउंड की काउंसिलिंग में 118 रैंक प्राप्त करने वाले मेधावी ने आईआईटी कानपुर के लिए च्वाइस फिलिंग की थी। पढ़ाई के दौरान 6.5 सीपीआई प्राप्त करने वाले छात्रों की ट्यूशन फीस माफ रहती है। वहीं, छात्रों को 1000 रुपए प्रति माह पॉकेट मनी दी जाती है। सीपीआई 6.5 से कम होने पर पॉकेट मनी नहीं मिलती है। आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र लोकवीर कपूर के सहयोग से शुरू की गई थी।

एनआईआरएफ रैंकिंग में संस्थान चौथे स्थान पर

आईआईटी कानपुर इस स्कॉलरशिप के जरिए चाहता है कि मेरिट में अच्छी रैंक पाने वाला कोई भी स्टूडेंट्स धन की कमी की वजह से अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से न चूके। आईआईटी कानपुर में चार वर्षीय बीटेक, बीएस कोर्स के दौरान एक स्टूडेंट्स का अमूमन 12 लाख रुपए खर्च होता है।

स्कॉलरशिप में ट्यूशन फीस, रहने खाने का खर्च, किताबें, स्वास्थ्य बीमा, परिवहन का खर्चा होगा। आईआईटी कानपुर की ट्यूशन फीस दो लाख रुपए है। हॉस्टल फीस, मेस, किताबें, मेडिकल इंश्योरेंस व अन्य खर्च एक लाख रुपए सालाना लगा सकते हैं। इंजीनियरिंग संस्थानों की कैटेगरी में भारत सरकार की एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईटी कानपुर देश भर में चौथे स्थान पर। ओवरऑल कैटेगरी में यह पांचवें नंबर पर है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल प्रदेश में आज रात से फिर बिगड़ेगा मौसम, 27 को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद रविवार को...

हिमाचल में 397 कैदियों की कम होगी सजा, आज गणतंत्र दिवस पर अच्छे आचरण वाले बंधियों को सरकार देगी राहत

हिमखबर डेस्क  गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार...

माँ बज्रेश्वरी नागरकोट धाम, कांगड़ा में प्रकटोत्सव के अवसर पर जनेऊ का आयोजन

माँ बज्रेश्वरी नागरकोट धाम, कांगड़ा में प्रकटोत्सव के अवसर...

रैत क्षेत्र में बड़ी सुविधा, Swastik Diagnostics, रैत में शुरू हुई Advanced 12-Channel ECG जाँच

रैत क्षेत्र में बड़ी सुविधा, Swastik Diagnostics, रैत में...