जूनून:युवाओं ने खुद खड्ड किनारे किया मैदान साफ, कर रहे हैं भर्ती की तैयारी

--Advertisement--

व्यूरो, रिपोर्ट 

जहां एक ओर आज का भ्रमित नौजवान नशे की ओर प्रेरित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर राहत भरी खबर यह है कि देश का सजग युवा इन नशों से दूर रहकर अपने भविष्य के सपने संजोने में व्यस्त है। बात कर रहे हैं बडूखर क्षेत्र के युवाओं की जो अपने पंखों को उड़ान देने के लिए सर्द भरे मौसम में भी जी जान से मेहनत कर खूब पसीना बहा रहा है। युवा वर्ग में देश सेवा का जज्बा इतना अधिक है कि न तो सर्द भरे मौसम की परवाह है और न ही बीमार होने की चिंता।

सुबह जहां एक ओर आम जनमानस 8 बजे तक रजाई में दुबक कर सोना पसंद करता है वहीं यह युवा आसपास के गांवों से सुबह 5 बजे के करीब बडूखर के पास डूहग गांव में एकत्रित होकर एक छोटे से मैदान में दौड़ लगा रहे होते हैं। कबिलेगौर यह है कि बडूखर में पिछली पंचायत के प्रयास से एक मैदान का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन अधूरे मैदान व आसपास कोई भी और खेल का मैदान नहीं होने के चलते इन युवाओं ने खुद ही मेहनत कर डूहग में खड्ड के किनारे मैदान साफ किया व मैदान में कई तरह की हर्डल्स खुद तैयार कर वहां शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।

इनके पास न तो कोई शारीरिक कसरत करवाने के लिए रोज प्रशिक्षक उपलब्ध है और न ही संसाधन हैं कि किस तरह का व्यायाम व शारीरिक परिश्रम किया जाए, ताकि इनके प्रयास सार्थक हो सकें। केवल कुछ युवा जो यहां दौड़ लगा कर भर्ती हुए हैं वह कभी कभार छुट्टी के दौरान यहां के युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए आते हैं अन्यथा एक जुनून के सहारे व खुद की मेहनत के बल पर यहां से तैयार होकर युवा देश सेवा के लिए खुद को समर्पित करने का जज्बा पाले हुए हैं। रोज लगभग 100 से 150 के करीब युवाओं का रेला इस मैदान में दौड़ व व्यायाम करता है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...