--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

----Advertisement----

हिमाचल पुलिस ने जुआ खेलते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 16200 रुपये बरामद किए गए हैं।

जिला कुल्लू के पुलिस थाना ब्रो के तहत पुलिस को लवी मेले के उपलक्ष्य पर हर वर्ष करोड़ों रुपये के जुआ चलता है। इसके लिए जुआरियों ने ब्रो के आस-पास कमरे जुआ खेलने के लिए किराए पर लिए होते हैं। इसी आधार पर जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी।

पुलिस टीम ने शिकायत के आधार पर चार मामलों में दबिश देकर अलग अलग स्थानों से जुआ खेलते हुए 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पहले मामले चाटी बाजार में गश्त पर मौजद थे।

इसमें महेंद्र सिंह निवासी चाटी अपने रिहायशी मकान के कमरे में अपने दोस्तों के साथ जुआ खेल व खिला रहा था। महेंद्र सिंह के रिहायशी मकान के कमरा में दबिश दी तो कमरे में पहुंचने पर कमरे के अंदर पांच व्यक्ति जिनके हाथ में कुछ ताश थे।

महेंद्र सिंह (मकान मालिक), पंकज कुमार निवासी बटाडी जिला शिमला, ललित मैहता निवासी नुण डाकघर खुन्नी जिला शिमला, आत्म प्रकाश निवासी अडू डाकघर दिनाउडी तहसील ननखड़ी जिला शिमला, देवेंद्र सिंह निवासी भमनोली शिमला के रूप में हुई है। इस दौरान मौके पर कमरे से भारतीय कंरसी नोट गिनती करने पर कुल 7300 रुपये बरामद हुए।

दूसरे मामले में थाचवा अपने रिहायशी मकान के कमरे में जुआ चल रहा था। दबिश के दौरान चार लोग ताश खेलते हुए पाए गए। इनकी पहचान राम कृष्ण निवासी जगातखाना डाकघर रामपूर, पवन कुमार निवासी डुंग्गा डाकघर तुनन जिला कुल्लू, रिंकू निवासी चाटी डाकघर रामपुर, बालक राम निवासी पोशना डाकघर तुनन के रूप में हुई है। इस दौरान कुल 3900 रुपये बरामद किए गए।

तीसरे मामले में पुलिस ने पोशना ब्रौ में जुआ खेलते हुए चार लोग पाए गए। इनकी पहचान यश पाल, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, राकेश कुमार के रूप में हुई। मौके पर पुलिस ने 4200 रुपये बरामद किए।

चौथे मामले में व्रौ बाजार में चार लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। इनकी पहचान रुप लाल, राकेश कुमार, यश ठाकुर, प्रेम कुमार के रूप में हुई है। इस दौरान मौका पर 4000 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने चारों मामले के दर्ज कर जांच करनी आरंभ कर दी है।

साक्षी वर्मा पुलिस अधीक्षक कुल्लू के बोल

निरमंड के ब्रो में जुआ खेलने पर पुलिस लगातार गश्त कर रही है। इस दौरान जहां पर भी जुआ खेलते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here