पठानकोट/ सुजानपुर 26
जनवरी जि ओ जी जिला पठानकोट की ओर से गणतंत्र दिवस पर शहीद स्मारक ध्रुव पार्क में जिला मुखी ब्रिगेडियर प्रहलाद सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ब्रिगेडियर संदीप एस शारदा कमांडर 21 एरिया उपस्थित हुए इस अवसर पर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।
इसके बाद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया,,अशोक चक्र निशान ए खालसा कैप्टन अरुण सिंह जसरोटिया,,अशोक चक्र लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह, अशोक चक्र लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह , महावीर चक्र लेफ्टिनेंट कर्नल कमन सिंह पठानिया के परिजनों को सम्मानित किया गया वही महावीर चक्र विजेता नायक चैन सिंह, ,मेजर जनरल एएस पठानिया महावीर चक्र को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्यय अतिथि ब्रिगेडियर संदीप एस शारदा ने कहा कि शहीद परिवारों को उनकी ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा इस मौके पर जिओ जी केे जिला इंचार्ज ब्रिगेडियर प्रहलाद सिंह ने कहा शहीद देेेश का सरमाया है उन्होंने कहा कि जी ओ जी की ओर से आज इस पावन पर्व पर शहीद परिवारों के सदस्यों को सम्मानित किया गया है ।
उन्होंने कहा कि पठानकोट जिले में पहली बार यह विशेष प्रयास किया गया है इस अवसर पर जी ओ जी जिला पठानकोट के सदस्यों द्वारा गणतंत्र दिवस पर मार्च फास्ट निकाला गया ।
इस मौके पर शहीद परिवार के कर्नल एनएस पठानिया, कैप्टन जोगिंदर सिंह ,कैप्टन जनमेज सिंह, कर्नल प्रभात सिंह जसरोटिया , सूबेदार करण सिंह , कर्नल एस एस पठानिया, कर्नल आर के सलारिया , कैप्टन श्याम सिंह ,कैप्टन त्रिलोचन सिंह ,कैप्टन पृथ्वीराज, सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह, सूबेदार ज्ञानचंद ,कैप्टन निर्मल सिंह सहित सभी ब्लॉक प्रधान तथा जी ओ जी सदस्य उपस्थिित थे।