जीएस बाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल की फायर एनओसी लटकी

--Advertisement--

टांडा में सीपीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, बिना रैंप खड़ी कर दी 44 करोड़ की बिल्डिंग

हिमखबर डेस्क

डाक्टर राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल में नवनिर्मित 44 करोड़ की लागत से बने जीएस बाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल के भवन की फायर एनओसी लटक गई है। कुछ माह पहले हुए उद्घाटन के बाद जीएस बाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल का भवन बिना रैंप के बनाया जाना फायर एनओसी की राहों में रोड़ा बन गया है।

शायद जीएस बाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल हिमाचल में पहला अस्पताल होगा, जिसमें रैंप ही नहीं बनाया गया है। इसमें अस्पताल भवन निर्माता सीपीडब्ल्यूडी का कहना है कि इस अस्पताल में नई तकनीक की लिफ्टें लगाई गई, जो कि कभी भी खराब या बंद नहीं होगीं, लेकिन अस्पताल भवन निर्माता सीपीडब्ल्यूडी यह भूल गया कि बिना रैंप के अस्पताल को फायर एनओसी मिलना टेढ़ी खीर है।

क्योंकि एमर्जेंसी के दौरान जब लिफ्टें कार्य करना बंद कर देती हैं चाहे उसमें बिजली का न होना या लिफ्टों का खराब होना शामिल हो इस परिस्थिति में रैंप ही एक ऐसा विकल्प होता है, जो ऐसी स्तिथि में काम आता है। ऐसे में लाइट न होने या लिफ्ट के खराब होने की स्थिति में अन्य विकल्प रैंप ही बचता है, जो कि इस अस्पताल भवन में नहीं बनाया है। कूड़े व कचरे के डस्टबिनों को भी सर्विस गाड़ी स्कूटर के द्वारा ले जाया जाता है अब ऐसे में बिना रैंप वेस्ट डस्टबिनों को नीचे कैसे लाया जाएगा।

राहत के बजाय, महिलाओं की बढ़ा दी दिक्कतें

जाहिर सी बात है कि यहां गर्भवती महिलाएं आएंगी, ऐसे में उनका सीढियां चढ़ कर तीसरी मंजिल तक पहुंचना बहुत मुश्किल है। गायनी विभाग में 50 बिस्तरों से बढ़ाकर 200 बिस्तरों वाले जीएस बाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल भवन का निर्माण किया गया था, ताकि गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। लेकिन भवन में रैंप दीवारों में पानी और अब फायर एनओसी के लटकने से मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं ।

छह जिलों के मरीजों को संभाल रहा टांडा अस्पताल

विदित है कि टांडा अस्पताल प्रदेश के छह से ज्यादा जिलों के लोगों को इलाज के उपचार की सुविधाएं मुहैया करता है, जिसमें 15 लाख से ज्यादा की आबादी वाला जिला कांगड़ा सहित चंबा, हमीरपुर, ऊना, मंडी, कुल्लू व बिलासपुर आदि शामिल हैं। लेकिन अभी तक मरीजों को उद्घाटन के कई महीने बीत जाने के बाद भी जीएस बाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल की सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...