पालमपुर- बर्फू
जिले में वाहन चोर गिरोह के सक्रिय होने से लोगों में दहशत फैल गई है। पिछले चौबीस घंटों में जिले के अलग-अलग स्थानों से शातिर चोर चार बाइक उड़ा ले गए। इनमें से एक बुलेट मोटरसाइकिल भी शामिल है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यूपी के विवेक सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपने दोस्त की बाइक को लेकर सोमवार शाम पालमपुर आया था। वह एक मॉल के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर चला गया। करीब आधे घंटे बाद मॉल से बाहर आया तो वहां से बाइक गायब थी।
वहीं पालमपुर के ठाकुरद्वारा के रहने वाले रविंद्र कुमार ने पुलिस में बुलेट मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है। रविंद्र कुमार ने कहा कि उन्होंने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल घर के पास खड़ी की थी, जिसे रात करीब बारह बजे कोई चोरी कर ले गया है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई है।
उधर, डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बैजनाथ और पपरोला से दो बाइक चोरी
बैजनाथ और पपरोला नगर पंचायत के दो वार्डों से चोर दो बाइक ले उड़े। वाहन मालिकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। बैजनाथ के चौबीन चौक और रोला के उतराला रोड से चोरों ने बाइक चुराने की घटना को अंजाम दिया।
बाइक मालिक यश शर्मा ने बताया कि वह देर शाम खेल कर वापस घर जा रहे थे कि अचानक बाइक बंद हो गई और उन्होंने उसे चौक पर पार्क कर दिया। सुबह जब वह मेकेनिक के साथ चौक पर पहुंचे तो बाइक गायब थी।
वहीं पपरोला में विजय कुमार के घर के बाहर से अज्ञात चोर बाइक चुरा ले गए। इससे पूर्व भी मझेरना गांव में चोरों ने दो वाहनों को चुराया था और एक वाहन को तेल खत्म हो जाने पर छोड़ गए थे। लोगों ने पुलिस से इन अज्ञात वाहन चोरों के विरुद्ध कड़े कदम उठाकर मामले को सुलझाने का आग्रह किया है।
थाना प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दोनों चोरियों का मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।