जिला स्तरीय सेशन 2023-2024 के स्कूल खेल मुकाबलों का कैलेंडर डिप्टी कमिश्नर ने किया रिलीज

--Advertisement--

जिला स्तरीय सेशन 2023-2024 के स्कूल खेल मुकाबलों का कैलेंडर डिप्टी कमिश्नर ने किया रिलीज

पठानकोट 17 अगस्त – बी एस लूथरा

जिला स्तरीय दसवीं खेल प्रतियोगिता सेशन 2023- 2024 के मुकाबलो संबंधी जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और जिला खेल कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार की ओर से तैयार किए गए कैलेंडर को आज जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स स्थित डिप्टी कमिश्नर दफ्तर में डिप्टी कमिश्नर पठानकोट सरदार हरबीर सिंह की ओर से रिलीज किया गया और सभी खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं में ईमानदारी से भाग लेने और जीत प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम धार कला तेजदीप सिंह भी उपस्थित थे जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) राजेश कुमार और जिला खेल कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार ने संयुक्त तौर पर बताया कि जिला स्तरीय दसवीं खेल प्रतियोगिता 21 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक चलेगी।

  • जिसमें अंडर 14 17 और 19 लड़के, लड़कियों के बास्केटबॉल, तैराकी, योग और फुटबाल मुकाबले 21 से 24 अगस्त तक प्रताप वर्ल्ड स्कूल पठानकोट में होंगे,
  • बॉक्सिंग के अंडर 14, 17 और 19 लड़के, लड़कियों के मुकाबले एसएमडीआरएसडी कॉलेज पठानकोट में 25 और 26 अगस्त को होंगे,
  • अंडर 14 ,17 और 19 वर्ग के शूटिंग और गतके के मुकाबले ए एंड एम जेम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पठानकोट में 25 और 26 अगस्त को होंगे,
  • अंडर 14 ,17और 19 लड़के, लड़कियों के टग ऑफ वॉर और हैंडबॉल के मुकाबले सरकारी हाई स्कूल रानीपुर में 25 और 26 अगस्त को होंगे ,
  • अंडर 14, 17 और 19 वर्ग के किक बॉक्सिंग लड़के ,लड़कियों के मुकाबले आदर्श भारतीय कॉलेज में 25 और 26 अगस्त को होंगे ,
  • अंडर 14,17 और 19 लड़की लड़कियों के जूडो के मुकाबले 25 और 26 अगस्त को विद्या मंदिर स्कूल ढांगू रोड पठानकोट में होंगे,
  • लॉन टेनिस और शतरंज की अंडर 14, 17, 19 लड़के लड़कियों के मुकाबले 25 और 26 अगस्त को जी माउंट लिट्रा स्कूल में होंगे ,
  • फैंसीग और अर्चरी मुकाबले 30 और 31 अगस्त को आर्मी पब्लिक स्कूल पठानकोट में होंगे, टेबल टेनिस मुकाबले द शिषया स्कूल पठानकोट में 31 और 30 और 31 अगस्त को होंगे ,
  • कराटे अंडर 14 वर्ग लड़के लड़कियों के मुकाबले 30 और 31 अगस्त को रेहमा इंटरनेशनल सकूल पठानकोट में होगे,
  • कराटे अंडर 17 और 19 वर्ग लड़के लड़कियों के मुकाबले आईडीएसडी स्कूल पठानकोट में 30 और 31 अगस्त को होंगे,
  • रेसलिंग अंडर 14, 17 ,19 लड़को के मुकाबले रंजु दा अखा्ड़ा पंगौली चौक में 28, 30 और 31 अगस्त को होंगे,
  • रेसलिंग अंडर 14,17, 19 लड़कियों के मुकाबले स्पोर्ट्स स्टेडियम पठानकोट लमीनी में 28,30 31 अगस्त को होगे,
  • स्केटिंग अंडर 11,14 , 17 व 19 वर्ग के लड़के लड़कियों के मुकाबले 30 और 31 अगस्त को जे.एम.के इंटरनेशनल स्कूल में होंगे ,
  • हॉकी अंडर 14, 17,19 लड़के लड़कियों के मुकाबले 28 से 31 अगस्त तक सरकारी हाई स्कूल झेला आमदा में होंगे।

उन्होंने सभी स्कूल मुखियो और खिलाड़ियों से अपील की कि दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए ही खेल मुकाबलों में भाग लिया जाए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...