धर्मशाला, राजीव जसबाल
कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच शनिवार से शुरू हुई शादियों और अन्य सामाजिक समारोह व कार्यक्रम जिला प्रशासन के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नही हैं।
एक तरफ जहां प्रशासन द्वारा कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन सहित अन्य तरह की पाबंदियों को लगाया गया है वहीं एक माह तक जिला में शादियों व अन्य सामाजिक समारोहों की बाढ़ आने वाली है। जो प्रशासन के समक्ष कोरोना को रोकने में चुनौती साबित होगी।
जिला में 24 अप्रैल से 24 मई तक एक माह के दौरान तीन हजार से अधिक शादियां व अन्य समारोह के आयोजनों को लेकर जिला प्रशासन से मंजूरी ली गई है।