मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। वहीं जिला मंडी भी कोरोना के बढ़ते हुए मामलों से अछूता नहीं है। ये बात जिला चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार भारद्वाज ने मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान कही।
इसके साथ उन्होंने कहा कि कोरोना की कई लेहरे आ चुकी है, लेकिन इस बार कोरोना की चौथी लहर आने से पहले ही हम तैयार हैं ताकि कोरोना वायरस से समय रहते निजात पा सके।
उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के सौजन्य से स्वास्थ्य विभाग जल्द कोरोना वायरस के खिलाफ अलग अलग हेल्थ सेंटरों में मोकड्रील का आयोजन 10 व 12 अप्रैल को करवाएगी और जिसमें हेल्थ फैसिलिटी व कमियों के बारे ध्यान रखा जाएगा, ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ समय पर लड़ा जा सके।
जनवरी 2023 में 1193 सैंपल लिए गए। जिसमें पांच पॉजिटिव पाए गए। वहीं फरवरी में 796 सैंपल कलेक्ट किए गए। जिसमें कोई भी पॉजिटिव केस नहीं पाया गया।
वहीं अगर मार्च की बात करते हैं तो मार्च में 3713 सैंपल जांचे गए। जिसमें 312 पॉजिटिव पाए गए। अगर अप्रैल महीने की बात करें तो अप्रैल में 843 सैंपल अभी तक लिए गए हैं। जिसमें 89 मामले कोरोना वायरस के दर्ज किए गए हैं।