
कोटला, स्वयम
कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कोटला व आसपास के बाजार ,सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों सहित बंद रहे । जिसमें मेडिकल, दूध, सब्जी की दुकानें खुले रही ।
जबकि गालियां सुनसान नजर आयी। वहीं प्रशासन के आदेशों की पालना करवाने के लिए कोटला पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की टीमे गस्त करती हुई नजर आई। ताकि कोई व्यक्ति व दुकानदार प्रशासन के आदेशों की अवहेलना न कर सके।
वही कोटला क्षेत्र के लोगों ने स्वागत करते हुए इसे कोरोना की जंग से लड़ने में महत्वपूर्ण कदम बताया। ताकि लोग अपने घरों में रहकर इस महामारी से लड़ सके। और अपने परिवार को सुरक्षित रख सके।
