जिला पुनर्वास केन्द्र धर्मशाला में विश्व दिव्यांगता दिवस का आयोजन दिव्यांगजनों को प्रदान किये गए सहायक उपकरण

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

जिला रेडक्राॅस सोसायटी कांगड़ा द्वारा आज रेडक्रास प्रयास भवन धर्मशाला में संचालित जिला पुनर्वास केन्द्र में विश्व दिव्यांगता दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सोसायटी द्वारा पात्र दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किये गये। इस अवसर पर संतोष कटोच एवं उर्मिल राणा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस अवसर पर सचिव रेडक्रॉस सोसायटी ओपी शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला के सहयोग से प्रयास भवन धर्मशाला में जिला पुनर्वास केन्द्र संचालन किया जा रहा है।

इस केन्द्र में दिव्यांग व्यक्तियों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाऐं प्रदान की जा रही हैं । रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याण के लिए महीने के प्रत्येक शुक्रवार को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में, महीने के प्रत्येक शनिवार (दूसरे शनिवार को छोड़कर) को सिविल अस्पताल पालमपुर में तथा महीने के तीसरे मंगलवार को सिविल अस्पताल नुरपुर में मेडिकल बोर्ड कैम्प का आयोजन किया जा रहा है तथा पात्र दिव्यांग व्यक्तियों को मौके पर ही सहायता उपकरण उपलब्ध करवाये जा रहे हैं ।

इसके अतिरिक्त रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा जिला के अन्य क्षेत्रों में भी दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा के परामर्श पर मेडिकल बोर्ड कैम्प का आयोजन भी किया जाता है ।

यदि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का सहायता उपकरण जैसे कि व्हील चेयर, बैसाखियाँ, तिपहिया साईकिल, चलन छड़ी, श्रवण यंत्र, स्मार्ट केन, सीपी चेयर, वाॅकर तथा कृत्रिम अंग इत्यादि की आवश्यकता हो तो औपचारिकताएं पूर्ण कर निःशुल्क उपकरण प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होनें बताया कि इस केन्द्र में अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित फिजियोथेरेपी क्लिनिक भी चलाया जा रहा है । इस क्लिनिक में मांसपेशियों, हडिडयों व जोड़ों से जुड़ी हुई कई बिमारियों का उपचार किया जाता है ।

फिजियोथेरेपी क्लिनिक में पीड़ितों के उपचार के लिये मैनुअल थैरेपी, इलैक्ट्रोथैरेपी, कांबों थैरेपी, हीट थैरेपी, अल्ट्रासाउंड, आईस थैरेपी इत्यादि विधियाँ प्रयोग में लाई जाती है । उपचार की सभी सुविधायें न्यूनतम दरों पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनों के लिये उपरोक्त सभी सेवाएं निशुल्क हैं।

इसके अतिरिक्त उन्होनें बताया कि प्रयास भवन धर्मशाला में नशे से पीड़ित व्यक्तियों के उपचार एवं पुनर्वास के लिये जिला नशा निवारण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है ।

इस केन्द्र में 15 नशाग्रस्त व्यक्तियों को भर्ती करने व्यक्तियों को परामर्शदाता एवं मनोवैज्ञनिक द्वारा निशुल्क परामर्श का प्रावधान भी उपलब्ध है । नशे की समस्या से जूझ रहे की लत से ग्रस्त हो चुके व्यक्तियों के ईलाज के लिये इस केन्द्र में सुविधायें उपलब्ध है ।

नशा निवारण केंद्र में भर्ती व्यक्तियों को निशुल्क दवाइयां तथा काउंसलिंग प्रदान की जाती है। अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर 01892-224408, 01892-224888 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर झडू राम निवासी कुठारना एवं केश राज निवासी समीरपुर को कान की मशीन तथा प्रशोतम सिंह निवासी देहरियां को एक व्हील चेयर प्रदान की गई।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...