कोटला, स्वयम
जिला परिषद की 4 सीटों में दो भाजपा वधू कांग्रेस समर्थक प्रत्याशियों ने जीत हासिल की विकासखंड नगरोटा सूरियां के जिला परिषद वार्ड भाली नर्मदा ठाकुर (भाजपा) वार्ड फारियां अंजूबाला (कांग्रेस) वार्ड घाड || से जीवना कुमारी (भाजपा) व नगरोटा सूरियां से वीना धीमान विजयी रहे।
कोटला नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य नर्मदा ठाकुर का कोटला पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर नर्मदा ठाकुर ने कहा कि मैं आप लोगों के आशीर्वाद से जिला परिषद सदस्य बनी हूं । और मुझे आप सभी लोगों की सेवा करने का मौका मिला है ।
जिसमें मैं खरा उतरने की हर संभव प्रयास करूंगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान, भाजपा प्रदेश ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मेहरा, नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान कोटला रीता देवी, उप प्रधान मंगल सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।