कोटला – स्वयम
भाजपा जिला परिषद प्रत्याशी नर्मदा ठाकुर को जिताने की जिम्मेदारी एवं प्रभारी के रूप में भाजपा प्रदेश ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मैहरा को दी थी। जिसमें योगराज मैहरा ने डोर टू डोर प्रचार करके भारी मतों से जिला परिषद प्रत्याशी नर्मदा ठाकुर को जीत दिला दी। वही नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य नर्मदा ठाकुर ने इस जीत का श्रेय योगराज मैहरा को दिया ।
योगराज मैहरा ने कहा कि जिलाध्यक्ष रमेश राणा, मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप शर्मा ने भी इस जीत के लिए पूरा सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है और इस जीत के लिए उन्होंने जनता व पार्टी को बधाई दी है। इस चुनाव में कुल 16722 वोटो मे से नर्मदा ठाकुर को 7417, नीलिमा देवी 5726 वोट, सरिता देवी 3188 वोट , नोटा 225 वोट, अवैध 166 वोट पडे ।