ज्वाली, माधवी पंडित
आज पूर्व युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके ठाकुर मनमोहन सिंह वार्ड 48 मैरा से जिला परिषद पद के उम्मीदवार के रूप में आज नामांकन भरा युवाओं और बुजुर्गों में खासा जोश देखने को मिला वह अपने काफिले के साथ पहुंचे।
वहीं काफी समय से वह मैरा वार्ड के घर घर जाकर अपना प्रचार कर रहे हैं और जनकल्याण की नीतियों के बारे में चर्चाएँ भी कर रहे हैं ओर कई जगहों पर लोगों द्वारा उनसे सभाएं करबाई गईं वहीं लोगों ने अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया । गौर रहे कि इससे पहले भी काफी युवा उनके साथ जुड़े हुए हैं ।