पठानकोट,भूपिंद्र सिंह राजू;-
नए साल के आगमन के चलते जहां सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जिला पठानकोट में एलर्ट जारी किया गया था वही अब जिला पठानकोट के हल्का सुजानपुर के गांव गुड़ा खुर्द में सुरंग मिलने से माहौल तनाव पूर्ण हो गया है करीब 100 मीटर लंबी इस सुरंग में मिट्टी के टूटे वर्तन पड़े है और एक लोहे की राँड़ लटकी हुई है।
इस सुरंग का पता उस समय चला जब गांव के नोजवान रनिग के लिए जा रहे थे तो एक नोजवान का पैर गड्ढे में फस गया जिस वजह से इस सुरंग का पता चला फिलहाल पुलिस द्वारा मामले जांच की जा रही है।
इस सबंधी जब स्थानीय लोगो से बात की गई तो उन्होंने बताया वो अक्सर इस तरफ रनिग के लिए आते है और आज भी जब वो इस तरफ से जा रहे थे तो उनका पांव गड्ढे में फंस गया जिस वजह से इस सुरंग का पता चला।