कुल्लु:
जिला कुल्लू के सैन्ज उप तह सील के पास सैन्ज ग्राउंड में मृत कौवा पाया गया स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया गया तुरंत बाद मौके पर वन विभाग व पशुपालन विभाग की टीम पहुंची और डीएफओ बंजार प्रवीण कुमार ठाकुर व पशुपालन विभाग सैन्ज की डॉक्टर अस्मिता आनंद ने बताया की इस मृत पाए कौवे में बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं पाएंगे टीम में मृत कौवे का निरीक्षण करने के बाद इस मृत पक्षी को जला दिया और सोडियम हाइड्रोक्लोराइड नामक दवाई का छिड़काव भी किया व घाटी महिला मंडल युवक मंडल पंचायत प्रतिनिधि सभी संस्थायोगदान करें के लोगों से अपील की कि यदि कहीं पर भी कोई पक्षी मृत पाया जाता है तो विभाग से संपर्क करें
--Advertisement--
--Advertisement--