जिला कुल्लू के मशहूर कारोबारी इंद्र राज चावला बने कार सेवा दल के आजीवन सदस्य,संस्था को समय समय पर देंगे सहयोग 

--Advertisement--

Image

कुल्लू , मनदीप सिंह

जिला कुल्लू में कारसेवा दल लगातार दीन दुखियों की मदद कर रही हैं। संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यो से प्रभावित होकर जिला कुल्लू के मशहूर कारोबारी इंद्र राज चावला आजीवन सदस्य बनने का निर्णय किया। कारसेवा दल के प्रधान मनदीप सिंह ने जिला कुल्लू के मशहूर कारोबारी इंद्र राज चावला को स्मृति चिन्ह भेंट कर संस्था का आजीवन सदस्य बनाया।

गौर रहें कि कारसेवा पिछले दस सालों से जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में बेसहारा मरीजो को रोजाना दूध बांटा जाता है। आर्थिक तौर पर कमजोर मरीजों, दिव्यांगों, गर्भवती महिलाएं व बेसहारा मरीजों के इलाज़ का ख़र्चा वहन किया जाता है। क्षेत्रीय अस्पताल में कमरा नंबर 124 में बेड, गद्दे , कम्बल, तकिया, व्हील चेयर, वैसाखियाँ, थरमामीटर, आक्सीज़न सिलेंडर की सुविधा दी जाती है। लावारिस मरीजों की देखभाल और उन्हें हर संभव मदद देना कारसेवा की एम्बुलेंस द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को निशुल्क एम्बुलेंस सुविधा दी जाती है।

साथ ही संस्था द्वारा सर्दियों बेसहारा गाय और बैलों को घास दिया जाता है और गाय बैल के चोटिल होने पर ईलाज किया जाता है। वही संस्था द्वारा गरीब और मध्यमवर्गीय, स्लम एरिया के बच्चों को निशुल्क ट्यूशन दी जाती है और गरीब व मध्यमवर्ग के मेधावी छात्रों की शिक्षा का खर्च भी उठाया जाता है। वही निर्धन , महिलाओं , दिव्यांगों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार के साधन दिए जाते है और बेरोजगारों के लिए नौकरी ढूंढकर उन्हें रोजगार दिया जाता है।

प्रकृति को सुंदर बनाने व पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए समय समय पर स्वच्छता अभियान और पौधरोपण किया जाता है। ग्रामीण व शहरी इलाकों में गरीब परिवारों को चिन्हित करके व निरीक्षण करने के बाद हरसंभव मदद दी जाती है। साथ ही कोरोना काल मे गरीब परिवार के मेधावी छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन भी दे रही है। महिला बुजुर्गों की देखभाल का प्रबंध करना संस्था द्वारा चलाई जा रही गुरु नानक दी हट्टी मैं जरूरतमंद हर वर्ग के लिए रेडीमेड कपड़ा, बर्तन ,दवाईयां, राशन ,गर्म कपड़े, वह अन्य कई सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध होती है ।

इन सभी कार्यो को करने के लिए संस्था को जिला कुल्लू के लोगों के द्वारा दिये गए सहयोग से ही संभव हो पाते है। वही जिला कुल्लू के मशहूर कारोबारी इंद्र राज चावला ने कारसेवा दल द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की और संस्था को तेज गति से सेवा के कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए आजीवन सदस्य बनकर सहयोग करने का निर्णय किया है।साथ ही कहा कि संस्था का आजीवन सदस्य बनना उनके लिए गौरवशाली क्षण है।

वही इस अवसर पर कारसेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह,सदस्य जसबीर चावला , दिलजीत सिंह , राम प्रसाद ,अमित शर्मा ,अजय ठाकुर ,नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...