जिला काँगड़ा पँचायत समिति फ़तेहपुर के निर्वाचन क्षेत्र से तमन्ना देवी ने जीता बीडीसी का पद।

--Advertisement--

राजा का तालाब, व्यूरो

जिला काँगड़ा पँचायत समिति फ़तेहपुर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या-28 नेरना से तमन्ना देवी निवासी वतराहन ने बीडीसी चुनाव में आमने सामने की टक्कर में अपनी निकटतम प्रतिद्वन्दी लता देवी को छ:सौ बीस मतों से हराकर बहुत बड़ी जीत हासिल की।ब्लॉक फ़तेहपुर के अंतर्गत कुल 32 बीडीसी प्रत्याशियों में तमन्ना देवी के मतों की कुल संख्या 2001 सबसे अधिक है।

तमन्ना देवी ने कला स्नातक की डिग्री लेने के बाद एमबीए तक शिक्षा ग्रहण की है।उच्च शिक्षा प्राप्त करके राजनीति को चुनने पर उन्होंने बताया कि कई प्रतिनिधि पूर्ण जानकारी नहीं होने के कारण वित्त आयोग की राशि को पंचायतों के विकास हेतू पूर्णतः नहीं खर्च पाते। जिससे पँचायत कार्य अधूरे रह जाते हैं।उन्होंने बताया कि नेरना-28 से चुनाव जीत जाने के उपरांत वो क्षेत्र के लोगों की सहायता से दोनों पंचायतों को समान रूप से विकास के नए आयाम देने की कोशिश करेंगीं।

क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सर्वप्रथम उन्हें संबंधित विभागीय अधिकारियों से हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। निचले स्तर पर किसी कारणवश समस्या का हल नहीं हो पाता है।तो जनसमस्या को संबन्धित विधायक या प्रदेश मंत्री के ध्यान में लाकर उसे हल करने का भरसक प्रयास रहेगा।

उन्होंने अपनी भारी भरकम जीत के लिये क्षेत्र का जनता का धन्यवाद किया है। साथ ही आशा व्यक्त की कि पांच साल के कार्यकाल में क्षेत्र की जनता उनके साथ मिलकर जन समस्याओं को जोरशोर से उठाकर हल करवाने में पूर्ण साथ देगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...