जिला आयुर्वेद अस्पताल में अब धरातल मंजिल पर स्थापित होगा पंचकर्मा कक्ष – अपूर्व देवगन

--Advertisement--

उपायुक्त ने की चिकित्सालय की शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता

मंडी – हिमखबर डेस्क

उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज यहां जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय की शासी निकाय की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुर्वेदिक पद्धति से रोगियों के बेहतरीन उपचार तथा विविध सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर विस्तार से चर्चा की गई।

उपायुक्त ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय मंडी में पंचकर्मा सेवाओं के लिए धरातल मंजिल पर एक नया कक्ष बनाया जा रहा है। वर्तमान में पंचकर्मा से संबंधित सेवाएं पहली मंजिल पर प्रदान की जा रही हैं जिन्हें अब धरातल मंजिल पर शिफ्ट किया जाएगा। इससे विशेषतौर पर पंचकर्मा सेवाओं का लाभ उठाने के लिए यहां आने वाले वृद्धजनों व अन्य लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि संस्थान में रोगियों की सुविधा के लिए समय-समय पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल अनुमानित बजट तथा आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पंचकर्मा एवं क्षार सूत्र से जुड़ी दरों पर भी चर्चा की गई और इस वर्ष रोगियों की सुविधा के लिए इनमें कोई भी बढ़ोतरी न करते हुए पुरानी दरें ही कायम रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही अस्पताल परिसर में छिटपुट मरम्मत कार्य, कूड़ा-कचरे के उचित निस्तारण सहित संस्थान के संचालन से संबंधित विभिन्न मदों पर भी व्यापक विचार-विमर्श किया गया।

ये रहे उपस्तिथ

बैठक में नगर निगम मंडी के महापौर विरेंद्र भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिपाली शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. संजय शर्मा, जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. हितेश सहित शासी निकाय के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...