महिंद्र सिंह/बग्गा कुठेड़:
जांगल पंचायत : प्रधान पद के लिए कुल 4 ने, उप-प्रधान के लिए कुल 8 ने, और वार्ड सदस्य के लिए 21 ने नामांकन भरा ।
नाडोली पंचायत : प्रधान पद के लिए कुल 4 ने, उप-प्रधान के लिए कुल 7 ने, और वार्ड सदस्य के लिए 19 ने नामांकन भरा । सूत्रों के मुताबिक सर्वसम्मति से वार्ड नं 6 के सदस्य को चुन लिया गया है ।
सिहूनी पंचायत : प्रधान पद के लिए 5, उप-प्रधान 4, वार्ड सदस्य के लिए 10 ने नामांकन भरा ।
डोल पंचायत : प्रधान पद के लिए 3, उप-प्रधान 3, वार्ड सदस्य के लिए 11 ने नामांकन भरा । सूत्रों के मुताबिक वार्ड 4, 2, में वार्ड सदस्य के लिए सर्वसम्मति हो गई है ।
कुठेड़ पंचायत : प्रधान पद के लिए 2, उप-प्रधान 7, वार्ड सदस्य के लिए 11 ने नामांकन भरा ।
त्रिलोकपुर पंचायत : प्रधान पद के लिए 4, उप-प्रधान 4, वार्ड सदस्य के लिए 11 ने नामांकन भरा ।
मनेई पंचायत: प्रधान पद के लिए 4,उपप्रधान के लिए 8 ,वार्ड सदस्य के लिए नामांकन भरा।