हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा विधानसभा के अंतर्गत इच्छी पंचायत से संबंध रखने वाली हिमाचल लोक गायिका जानवी चौधरी का एक और नया गाना मना रा लोभी रिलीज हो गया है। जानवी ने अपने यूट्यूब चैनल सिंगर जानवी चौधरी ऑफिशियल पर रिलीज किया है।
गाने को सीपी स्टूडियो शाहपुर के निदेशक शुभम शर्मा ने म्यूजिक दिया है और इस गदियाली गाने को जाने माने लेखक संदीप कपूर ने लिखा है। इसके साथ ही इस गाने का फिल्मांकन नवीन जमवाल और उनकी टीम ने किया है। गाने की शूटिंग धर्मशाला के गोपालपुर, चामुंडा और कांगड़ा की हसीन वादियों में की गई है।
नवीन जमवाल और आस्था ने मुख्य कलाकार के रूप में अपना अभिनय बखूवी निभाया है। ग्रुपडांस मेंं अमित भरमोरी, सचिन डोगरा, मनीष ,प्रिया कपूर, प्रिया लोटिया, कनिका आदि के रूप में भूमिका निभाई है। जानवी चौधरी अब तक दर्जन के करीब गाने अपने दर्शकों को दे चुकी है। उनके सभी गानों को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिलता रहा है।