जांगल में मदन,सिहुनी में बेबी,रजोल में पुष्पा,त्रिलोकपुर मे दुर्गादास प्रधान पद पर जीते।

--Advertisement--

महिंद्र सिंह:बग्गा-कुठेड़/
ग्राम पंचायत जांगल में प्रधान पद में मदन सिंह ने 583 वोटों के साथ बाजी मारी जबकि प्रकाश चन्द को 411 और मदन सिंह पठानिया को 365 वोट मिले । वहीं उप प्रधान की दौड़ में योगेश कुमार ने 545 वोटों से बाजी मारी जबकि होशियार सिंह को 320, अजय कुमार को 234, रणजोध को 136 और मनोज को 122 वोट मिले । बार्ड सदस्य में वार्ड 1 विनोद -93,करनैल -108, वार्ड 2 निलमा कुमारी -87, वार्ड 4 विजय कुमार – 109
देश राज -116, और वार्ड 6 सुषमा 98 सीमा 94 वोट मिले ।

सिहूनि पंचायत में प्रधान पद की दौड़ में बेबी ने 386 वोटों से बाजी मारी जबकि सुनीता देवी को 305, रिंकी देवी 277, और तृप्ता को 180 वोट मिले । उप प्रधान की दौड़ में गगन सिंह ने 466 वोटों से बाजी मारी जबकि अच्छर सिंह को 434, तुलसी राम को 247 वोट मिले ।

राजोल पंचायत में प्रधान पद की दौड़ में पुष्पा ने 432 वोटों से बाजी मारी जबकि अंजू बाला को 206, रीना देवी 83, और लज्या को 186, लीला को 49 और सपना को 36 वोट मिले । उप प्रधान की दौड़ में केवल सिंह ने 639 वोटों से बाजी मारी जबकि कालू दीन को 236 और प्रहलाद को 119 वोट मिले ।

त्रिलोकपुर पंचायत में प्रधान पद की दौड़ में दुर्गादास ने 357 वोटों से बाजी मारी जबकि दिलबाग को 269, अशोक कुमार 118, और अमरीश कुमार को 180 वोट मिले । उप प्रधान की दौड़ में राहुल खत्री ने 412 वोटों से बाजी मारी जबकि सरूप कृष्ण को 328, और नवीन कुमार को 60 वोट मिले ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...