ज़िला पुलिस सोलन द्वारा ज़िला में चिट्टा और अन्य ड्रग्स की तस्करी पर लगातार कड़ी नज़र , कुछ महीनों में ज़िला पुलिस ने 7 बड़े चिट्टा तस्करों के नेटवर्कों को किया ध्वस्त , एसपी सोलन गौरव बोले नहीं बक्शे जायेंगे नशे की सौदागर
सोलन – रजनीश ठाकुर
ज़िला पुलिस सोलन द्वारा ज़िला में चिट्टा और अन्य ड्रग्स की तस्करी पर लगातार कड़ी नज़र रखी जा रही है और पिछले कुछ महीनों में ज़िला पुलिस ने 7 बड़े चिट्टा तस्करों के नेटवर्कों को ध्वस्त भी किया है। जिससे ज़िला में चिट्टा तस्करी बहुत कम हो चुकी है।
इसी कड़ी में दिनांक 26-10-23 को सोलन ज़िला की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि शिमला से दो युवक चिट्टा ख़रीदने के लिए जिरकपुर गये थे और वो वहाँ से 6.17 ग्राम चिट्टा लेकर शिमला जा रहे थे। जो इस सूचना पर स्पेशल टीम ने शिमला निवासी इन दोनों आरोपियों में मेहुल शर्मा पुत्र हरविंदर निवासी शिमला उम्र 26 साल और अचल बरागटा पुत्र कुलदीप बरागटा निवासी शिमला उम्र 23 साल को इस चिट्टे की खेप के साथ दोहरी दीवार सोलन में ही गिरफ़्तार कर लिया और सोलन सिटी चौकी में एक एफआईआर धारा 21,29 एनडीपीएस एक्ट मैं पंजीकृत किया।
जिसकी आगामी जाँच में पता चला कि यह दोनों आरोपी पंजाब के एक चिट्टा तस्कर रोहित के चंगुल में फँसे हुए थे और लगातार उससे चिट्टा ख़रीदते आ रहे थे जो इनका सप्लायर आरोपी रोहित मुक़दमा दर्ज होने के बाद अंडरग्राउंड हो गया।वह अपने घर से फ़रार था और उसने अपने सारे मोबाइल फ़ोन स्विच ऑफ करके रखे थे।
जो पुलिस टीम द्वारा इसकी दस्तेयब जारी रखी गई और टीम द्वारा इस आरोपी रोहित सहगल पुत्र पवन सहगल निवासी बलटाना तहसील जिरकपुर ज़िला मोहाली पंजाब उम्र 34 साल को पिछले कल रात पंजाब के मणिमाजरा से गिरफ़्तार करके सोलन ले आये हैं। यह आरोपी पिछले 7 सालों से हिमाचल प्रदेश के सैंकड़ों युवाओं को चिट्टा तस्करी कर रहा है।मुक़दमा दर्ज करके जाँच जारी है।