शिमला – नितिश पठानियां
न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने आज हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उनको राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सेवाएं दे रहे थे। जस्टिस संधावालिया 4 फरवरी, 2024 को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार देख चुके हैं।
सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को उनके नाम की सिफारिश की थी, जिसके बाद अब उन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।
जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया के बोल
जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया ने मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने के बाद कहा कि हिमाचल के साथ उनका पुराना नाता है। हिमाचल भी पहले पंजाब का हिस्सा था। पंजाब-हरियाणा की तुलना में हिमाचल छोटा है और क्राइम भी कम हैं। सभी को न्याय देने का प्रयास रहेगा। पैंडिंग मामलों को लेकर अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के बोल
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को नए न्यायाधीश मिले हैं। वह साथ लगते चंडीगढ़ हाईकोर्ट से वह हिमाचल प्रदेश आए हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें सरकार की तरफ से बधाई दी है। वहीं हाइकोर्ट में पैंडिंग मामलों को लेकर सीएम ने कहा कि इसमें कोर्ट अपने स्तर पर फैसले लेता है।
ये रहे उपस्थित
शपथ ग्रहण समारोह में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, मंत्री एवं हाइकोर्ट के न्यायाधीश सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।