नूरपूर, देवांश राजपूत:-
दूसरे चरण के पंचायत चुनावों के परिणामों में विधानसभा के प्रमुख व्यवसायिक कस्बे जसूर पंचायत के उपप्रधान पद के चुनाव का परिणाम आ गया है।उपप्रधान पद पर शशिकांत शर्मा ने भारी अंतर से चुनावों में जीत अर्जित की।शशिकांत शर्मा वनमंत्री राकेश पठानिया के बहुत कर्मठ और भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता है।रोमांचक माने जाने वाले इस पंचायत में उपप्रधान पद पर चार प्रत्याशी मैदान में थे।इसमें कुल 1230 मत डाले गए।जिसमें तुषार को 145 वोट,विवेक शर्मा 198,संजय कुमार 255 और शशिकांत शर्मा को 598 मत पड़े।इस प्रकार भारी मतों के अंतराल से शशिकांत शर्मा ने जीत हासिल की
--Advertisement--
--Advertisement--