परागपुर- आशीष कुमार
कागड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र जसवां परागपुर में एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है l
दिनांक 09-10-2021 को मुनीश कुमार पुत्र एसएच. सुरेश कुमार ठकरान पोस्ट ऑफिस बलियाना तहसील देहरा ने कांगड़ा (हि.प्र.) ने पीएस देहरा में सूचना दी है कि पिछ्ले कल उसके पिता सुरेश कुमार उम्र 45 वर्ष प्रागपुर बाजार गए थे और लगभग 7.30 बजे उन्होंने अपने घर को बताया कि वह कलेश्वर की ओर जा रहे हैं। लेकिन वो घर बापिस नही आये है ।
परंतु सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार व्यक्ति की स्कूटी कालेश्वर महादेव के पास चम्बापतन पुल के पास बरामद हुई है इसलिए पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है ।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति की गुमशुदी की रिपोर्ट थाना देहरा में दर्ज हुई है पुलिस मामले की जांच हर पहलू से कर रही है ।।