जवाली/कांगड़ा, माध्वी पंडित
लखदाता पीर बाबा कमेटी मकड़ाहन में बार्षिक विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से नामी-गिरामी पहलवानों ने भाग लेकर दर्शकों को कुश्ती के जौहर दिखाए। मेला कमेटी द्वारा दंगल स्थल पर पूजा-अर्चना की गई तथा पीर बाबा जी का झंडा चढ़ाया गया।
दंगल की बड़ी माली का मुकाबला सोनू पहलवान लम्बानाल व मोनू पहलवान रोहतक के बीच हुआ । जिसमें मोनू पहलवान ने सोनू पहलवान की पीठ लगा कर विजेता हुए। मेला कमेटी द्वारा विजेता को 25 हजार रुपए व उपविजेता को 20 हजार रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत के वाइस चेयरमैन ए वी पठानिया, चेन सिंह पठानिया, सुरजीत सिंह , राकेश ठाकुर, राजिंदर सिंह,दिलबाग सिंह बग्गू,दर्शन पठानिया, सन्नी पठानिया,दर्शन पठानिया, सुभाष पठानिया, मोहित पठानिया, कर्ण पठानिया आदि मौजूद थे।