लंज, व्यूरो रिपोर्ट
जल शक्ति विभाग उपमंडल मनेई के अंतर्गत परगोड़ पंचायत के वार्ड नम्वर -4 में जल शक्ति विभाग द्वारा करीबन 2 वर्ष पहले लोगों की प्यास बुझाने के लिए लाखों रुपए की लागत से लगाया गया था हैंडपंप, तथाा कथित कुछ बाहुबली लोगों ने अपनी ही मनमर्जी से विभाग के नाक तले हैंडपंप पर निजी कब्जा कर लिया है। लेकिन जल शक्ति विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है । और लोग पानी के लिए तड़प रहे हैं ।
स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों ने बताया कि इस हैंडपंप पर कुछ परिवार के समूह ने निजी मोटर लगा दी है। जिससे कि इस हेडपंप का पानी तथा कथित परिवार के समूह को ही जाता है। बाकी गांव वासी पानी के लिए तड़पते हैं ।
लोगों ने बताया कि इस हैंडपंप पर कब्जा करने वाले लोगों ने विभाग से कोई भी एनओसी नहीं ली हैं और न ही विभाग को सूचित करना जरूरी समझा है।
गौरतलब हो कि चंगर क्षेत्र में पानी की किल्लत सदा बनी रहती है ।वहां पर कुछ लोगों द्वारा सरकारी हैंडपंप पर कब्जा करना गले से नहीं उतर रहा।
बुद्धिजीवियों ने बताया कि विभाग द्वारा हैंडपंप पानी से संबंधित मुश्किलों को देखते हुए लगाया गया था,पर पानी को लेकर निजीकरण हुआ है। इसलिए अब गांववासी लामबंद हो गए ।
उन्होंने विभाग से मांग की है कि यदि विभाग ने परमिशन दी है तो क्षेत्र के सभी हेड पंपों पर जो परमिशन लेना चाहता है, उसको परमिशन दी जाए , नहीं तो इस सरकारी हैंडपंप से भी मोटर को जल्द से जल्द उखाड़ा जाए। इस हेतु ग्रामीणों द्वारा जल शक्ति विभाग को एक शिकायत पत्र सौंपा गया है।
क्या कहते हैं जलशक्ति विभाग शाहपुर के अधिशासी अभियंता
इस बाबत जब जलशक्ति विभाग शाहपुर के अधिशासी अभियंता सुमित विमल कटोच ने बात कि तो उन्होंने बताया कि इस बारे में मुझे अभी जानकारी मिली है। जिसकी जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के हित को देखते हुए लगाए गए हैंडपंप पर कोई भी बिना अनुमति से कब्जा नहीं कर सकता है। इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।