जल शक्ति उपमंडल पांवटा के वायरल वीडियो पर कार्रवाई, शराब पार्टी करने वाला जेई सस्पेंड, आउटसोर्स कर्मी भी हटाया

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट

जिला सिरमौर में बीते माह एक जिला स्तरीय अधिकारी के कार्यालय में शराब के नशे में धुत्त होने के मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है कि पावंटा जल शक्ति मंडल के कार्यालय में शराब पीने का एक और मामला सामने आ गया है। पांवटा उपमंडल के इस ऑफिस में ही एक कनिष्ठ अभियंता विभाग के ही एक आउटसोर्स कर्मचारी के साथ शराब पी रहा था।

दोनों ही कर्मचारियों की शराब के सेवन की वीडियो किसी ने मौके पर बना दी तथा चंद घंटों में ही यह वीडियो वायरल हो गई। जैसे ही वायरल वीडियो जल शक्ति विभाग के अधिकारियों तक पहुंची, तो विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जेई व आउटसोर्स के कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाते हुए कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया। इसके अलावा विभाग में आउटसोर्स के आधार पर तैनात कर्मी को फिलहाल कार्य से हटा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक जल शक्ति मंडल पांवटा साहिब के कार्यालय में ही रात को विभाग का कनिष्ठ अभियंता अपने सह आउटसोर्स कर्मी के साथ शराब पीने बैठ गया था। बताया जा रहा है कि विभाग के ही किसी कर्मी ने मजाक-मजाक में उनकी वीडियो बना ली तथा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

अधीक्षण अभियंता जल शक्ति सर्किल नाहन ईं. जोगिंद्र चौहान ने बताया कि मामला चिंताजनक है तथा इस तरह के मामलों में छूट नहीं दी जा सकती। कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर सर्किल ऑफिस नाहन अटैच किया गया है, जबकि आउटसोर्स के कर्मी को इस मामले में संलिप्तता पाए जाने पर कार्य से हटा दिया गया है। विभागीय जांच पूरी होने तक निलंबन जारी रहेगा तथा रिपोर्ट के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...