जौटा, शिबू ठाकुर
जल शक्ति उपमंडल कोटला की पानी लोगों तक पानी न पहुंचाने के कारण सुर्खियों में है। पहले ठेहडू और अब इसके अंतर्गत गांव भलाड के बाशिंदे भी पानी के लिए लगभग 10 दिन से लगातार पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। इस गंभीर समस्या से तंग होकर लोगों ने जल शक्ति विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि एक तो पानी की समस्या ऊपर से विभागीय कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते। लेकिन अभी प्रचंड गर्मी का मौसम शुरू भी नहीं हुआ और समस्या आने लग पड़ी है। लगभग 10 दिन बाद जब भी पानी आता है एक ही बालटी नसीब होती है। उसे पीने में प्रयोग करें या बर्तन धोने में ।कभी-कभी तो प्रेशर कम होने से एक वालटी भी नसीब नहीं होती।
हर कोई ग्रामीण आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली को कोसता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि मुलाजिमों से पानी की समस्या के बारे में बात करना चाहे तो पहले फोन नहीं उठाते और गलती से फोन उठा भी लेंगे तो सीधे मुंह बात नहीं करते । ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग से मांग की है कि तुरंत स्थिति का जायजा लेते हुए समस्या हल की जाए।
ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग को कहा कि यदि अब पानी को तीसरे दिन छोड़ा गया तो इसके खिलाफ विभाग के दफ्तर के बाहर मटके फोड़े जाएंगे । सुखदेव सिंह, जोगिंदर सिंह, जगदीश, लाल चंद , आदि ने विभाग से मांग की है कि जल्द इस समस्या का हल किया जाए ।
जब इस वारे में जल शक्ति विभाग कोटला के एसडीओ अमित सूद से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यह समस्या के बारे में मेरे को नहीं पता था मीडिया के माध्य से पता चला है जल्द ही समस्या का हल कर दिया जाएगा।