जलशक्ति विभाग उपमंडल सिंहुता के कर्मचारी व अधिकारी ड्यूटी से नदारद, पीने के पानी को तरस रहे गांव के लोग

--Advertisement--

जलशक्ति विभाग के कर्मचारी व अधिकारी बगैर स्टेशन लीव लिए छोड़ रहे अपना स्टेशन हेडक्वार्टर, फील्ड का स्टाफ बेलगांव, जल शक्ति विभाग सिंहुता की अव्यवस्था के चलते सरोग गांव के वाशिंदे पीने के पानी को तरस रहे, हफ्ते में तीन या चार दिन चलता है नलको में पीने का पानी, सूचित करने पर भी कर्मचारी करते है आनाकानी।

सिहुंता – अनिल संबियाल 

जिला चम्बा के जलशक्ति विभाग के उपमंडल सिंहुता के अंतर्गत गांव सरोग़ में पीने के पानी की सप्लाई पिछले दो वर्षों से बाधित रूप से चल रही है। सरोग वह साथ लगते अन्य उप गांवों में हफ्ते में बड़ी मुश्किल से तीन या चार दिन पीने का पानी आता है, वह भी संबंधित फिटर वह अन्य कर्मचारियों को बार बार फोन करने पड़ते है।

बताते चले कि ऐसा भी नहीं है कि यहां के पेय जल स्रोत सुख गए है। सही मायने में कमी है तो जलशक्ति विभाग के अधिकारियों की, हर नित्य दिन फील्ड के कर्मचारी नया बहाना ढूंढते है। फोन करने पर फोन भी नहीं उठाते है और कभी फोन बंद कर देते है। सबसे बड़ा आलम यह है कि छुट्टी वाले दिन तो पानी आता ही नहीं है।

बता दे कि जलशक्ति विभाग उपमंडल सिंहुता के अधिकारी व कुछ तकनीकी कर्मचारी बगैर स्टेशन लीव दिए छुट्टी वाले दिन भी तथा नित्य दिन अपने स्टेशन हेडक्वार्टर से नदारद रहते है। जिसकी वजह से फील्ड का स्टाफ भी अपनी ड्यूटी में कोताही बरतता है।

सरोग गांव के लोगों ने मीडिया के माध्यम से जलशक्ति विभाग के उन कर्मचारियों वह अधिकारियों को चेताया है कि वो बिना छुट्टी के नित्य दिन अपना स्टेशन हेडक्वार्टर न छोड़े अन्यथा गांववासी उनका घेराव करेंगे।

गांववासियो ने जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता ओर हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठनीया से गुहार लगाई है कि इन बेलगांव अधिकारियों व कर्मचारियों पे लगाम कसे ताकि लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल सके।

अधीक्षण अभियंता राजेश मोगरा के बोल 

इस संबंध में जब अधीक्षण अभियंता राजेश मोगरा से दूरभाष पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से समस्या मेरे ध्यान में आई है। मैं अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देता हूं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...