चम्बा – भूषण गुरूंग
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व को लेकर जम्मू कश्मीर के जिला डोडा,और किश्तवाड़ से आने वाले श्रद्धालुओं का जत्था पदरी जोत, भांदल से होता हुआ आज चंबा पहुंचा है।
अपनी प्राचीन धरोहर को समेटे हुए यह भगतवत्सल जिसमें महिलाएं और बच्चे भी इस कठिन यात्रा में संलित है,बैंड बाजों के साथ नाचते गाते हुए चंबा के ऐतिहासिक चौगान में पहुंचे।
सदियों से जो इनके पूर्वज श्री मणिमहेश कैलाश मानसरोवर की यात्रा को कर रहे ताइवान यह लोग इस प्रथा को आगे बढ़ा रहे है।
इन श्रद्धालुओं का कहना है, कि श्री मणिमहेश कैलाश की यात्रा को वह लोग घर से पैदल करते है और पड़ाव दर पड़ाव विश्राम करते हुए वह लोग श्री कृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पूर्व वह डल कैलाश पहुंचते है।
इसी तरह श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सुबह चार बजे की पैरवी में अपने साथ लाई पवित्र छड़ी को डल में स्नान करवाकर उसी दिन अपने अपने घरों को रवाना हो जाते है।