जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग में लगातार जवानों का शहीद होना चिंता का विषय

--Advertisement--

गुलमर्ग आतंकी हमले में 1 और जवान शहीद, धारा 370 तो हटी परन्तु राजनैतिक षडयंत्र नहीं थमा, सत्ता के लालच में सैनिकों का खून बहाना वैलफेयर सम्बन्धित विषय अनदेखा करना एक केंद्र सरकार की बिडंबना ही है – वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा 

बिलासपुर ‌- सुभाष चंदेल 

हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष और युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में केन्द्र सरकार को कोसते हुए कहा कि जे एंड के में धारा 370 तो हटाई गई तो बहुत खुशी जाहिर हुई, परन्तु केन्द्र सरकार ने सत्ता के मोह में राजनैतिक द्वेष राजनैतिक लड़ाई को नहीं बदला।

आज हमारी भारतीय सेना के जवान लगातार शहीद हो रहे हैं और बलिदान देकर देश की रक्षा सुरक्षा कर रहे हैं। अतिदुर्गम इलाक़ों में दिन रात पहरा देते हैं। पर केन्द्र सरकार व रक्षा मंत्रालय सैनिकों के वैलफेयर सम्बन्धित विषय को दरकिनार करती आ रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वन रैंक वन पेंशन का लालच देकर सत्तासींन हो गई परन्तु बाद में सब भूल गई। ऐसा प्रतीत हुआ कि मतलब निकल गया, अब पहचानते नहीं वाली कहावत स्टीक बैठती है।

देश के वेटरन्स सैनिकों ने तकरीबन एक साल पांच महीने से धरना-प्रदर्शन किया। हर लेवल पर ज्ञापन दिये पर कोई तबज्व नहीं, कोई जुबाब नहीं, यहाँ तक बातचीत भी मुनासिब नहीं समझी। यह एक बिडंबना की बात है की मतलब तक दोस्ती थी।

प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने आगे बताया कि जम्मू-कश्मीर बारामूला के गुलमर्ग इलाके में वीरवार को 2 जवानों के साथ 2 पोर्टर हुए की जान गई थी। जहां आतंकियों ने आर्मी वैन पर फायरिंग की थी।

वीरवार रात को हुए आतंकी हमले से एक और जवान शहीद हो गया है। आतंकियों ने नागिन इलाके में एलओसी के पास सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया था। इसमें वीरवार को ही 2 जवान शहीद और 2 पोर्टर की मौत हुई थी।

एक घायल हुए जवान को श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन शुक्रवार सुबह उसने भी दम तोड़ दिया। सेना के सूत्रों के मुताबिक हमले में 3 से ज्यादा आतंकी शामिल थे।

उन्होंने कहा कि धारा 370 और अधिनियम 35ए हटने पर भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई न कोई सख्त एक्शन प्लान बनाया गया। जिससे हमारे जवानों की शहादत में कमीं आए यह एक राजनैतिक द्वेष से सत्ता के लोभी सेना को हथियार बनाकर सत्तासींन हो जाते हैं परन्तु धरातल पर सारे वादे खोखले साबित हुए- धरातल पर हकीकत अलग ही नज़र आती है।

केन्द्र सरकार व रक्षा मंत्रालय से बिनम्र अपील करते हैं कि सैन्य को राजनैतिक लड़ाई में ढाल न बनायें अगर ढाल बनाकर काम कर रहे हैंं वैलफेयर सम्बन्धित विषय पर ध्यान केंद्रित करें ताकि भारतीय सेना का मनोबल कमज़ोर न हो मनोबल हमेशा ऊंचा बना रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...