मारपीट एक व्यक्ति जख्मी हुआ है, जिसका क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल व उपचार करवाया गया।
ऊना – अमित शर्मा
सदर थाना के तहत जनकौर में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट एक व्यक्ति जख्मी हुआ है, जिसका क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल व उपचार करवाया गया। वहीं पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर दो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में नरेन्द्र सिंह निवासी तनोह ने बताया कि अपनी पुश्तैनी जमीन की फसल काटने जनकौर हाल गए हुए थे। जहां पर गांव के ही रवि कुमार व सुशील कुमार ने ट्रैक्टर की लोहे की रॉड निकालकर हमला कर दिया।
हमले में नरेंद्र सिंह चोटिल हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल नरेंद्र सिंह के ब्यान दर्ज कर उसका क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल व उपचार करवाया गया।
एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर रवि कुमार व सुशील कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।