गौरतलब है कि हाल ही में वन विभाग ने ऊना के बनगढ़ में कड़ाक्की में फंस कर घायल हुए तेंदुए को रेस्क्यू किया था. बाद में तेंदुए का इलाज किया गया और फिर वन विभाग ने उसे भरवाईं के जंगलों में छोड़ दिया था. वन विभाग का कहना है कि इलाके में 3-4 तेंदुएं घूम रहे हैं.
ऊना – अमित शर्मा
हिमाचल प्रदेश में ठंड के चलते अब जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ रुख कर रहे हैं. ऊंचाई वाले इलाकों में ज्यादा बर्फ होने के चलते जानवर भोजन और पानी की तलाश में नीचले इलाकों की तरफ पहुंच रहे हैं.
ताजा मामला ऊना जिले का है. यहां पर एक सीसीटीवी में तेंदुआ कैप्चर हुआ है. तेंदुआ एक घर से कुत्ते का शिकार करने के बाद भाग रहा है औऱ वह घर की छत से कूदता दिख रहा है. तेंदुए ने अपने जबड़े में कुत्ता को दबोचा है और वह उसे लेकर जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो ऊना जिले के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत डुहल बंगवाला का है. यहां पर तेंदुए ने काफी दिन से दहशत फैला रखी है. यहां पर एक घर से दिनदहाड़े तेंदुआ पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया.
घटना घर में लगे CCTV में कैद हुई और अब लोगों में डर है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिन में तेंदुए ने कई पालतू जानवरों को शिकार बनाया है.
हाल ही में पकड़ा था तेंदुआ
हाल ही में वन विभाग ने इस इलाके से एक घायल तेंदुए को पकड़ा था. बाद में उसे छोड़ दिया गया था. लोगों को डर है कि यह वही तेंदुआ है. हालांकि, वन विभाग इस बात से इंकार कर रहा है. साथ ही तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के आदेश दिए गए हैं.
पिछले दिनों एक तेंदुआ जंगल में छोड़ा गया
गौरतलब है कि हाल ही में वन विभाग ने ऊना के बनगढ़ में कड़ाक्की में फंस कर घायल हुए तेंदुए को रेस्क्यू किया था. बाद में तेंदुए का इलाज किया गया और फिर वन विभाग ने उसे भरवाईं के जंगलों में छोड़ दिया था. वन विभाग का कहना है कि इलाके में 3-4 तेंदुएं घूम रहे हैं.