काँगड़ा- राजीव जसवाल
जन मानुष सेवा संगठन काँगड़ा को लोगों की सेवा के लिए ज़िला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ द्वारा एक आक्सीजन कंसीट्रेटर दिया गया। जिसका लोकापर्ण ज़िला परिषद अध्यक्ष द्वारा संस्था के केंद्र में किया गया।
इस मौक़े पर संस्था के महासचिव तिलक सोनी द्वारा संस्था के अब तक कार्य को उनके समक्ष रखा। इस मौक़े पर ज़िला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने कहां जिस तरह से यह संगठन कोरोना काल से अब तक लोगों की सेवा में लगा है।
यह हमारा शोभाग्य है कि इस तरह का संगठन काँगड़ा में जो क्रूरता मंद लोगों को आक्सीजन मुहैया करवा रहां है। उन्होंने कहां कि जिस तरह के संगठन के सदस्य दिन रात लोगों की सेवा में बिना स्वार्थ के लगे है। मै इन्हें विश्वास दिलाता हूं कि मै इनकी संस्था के साथ हर वक्त खड़ा हूं ओर इन्हें कभी भी लोगों की सेवा के लिए किसी चीज़ की ज़रूरत मै तैयार हूं।
इस मोके पर व्यापार मंडल काँगड़ा के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहां कि काँगड़ा में इस तरह की संस्था की ज़रूरत थी ओर इस ज़रूरत को जब मानुष सेवा संगठन ने पूरा किया है।
उन्होंने कहां कि भले ही यह संगठन ज़िला स्तरीय हो लेकिन इंसानियत हाई सेवा का नारा देकर जिस तरह यह संस्था मंडी, हमीरपुर व चंबा तक अपनी सेवा दे रहे इसके लिए इनको सलाम है।
इस मौक़े ओर संस्था के सदस्य पंकज ओबराय ने उपस्थित लोगों का व संस्था को कंसीट्रेटर देने पर ज़िला परिषद का आभार जताया।