चम्बा – भूषण गुरुंग
आज जन चेतना समिति चंबा ने विकास खंड भरमौर के GSSS गैरोला और GSSS चन्हौता में बच्चों को साइबर क्राइम, तकनीकी शिक्षा और नशे जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया। इस अभियान में समिति, जिला सचिव जीत कुमार उपस्थित रह।
जीत कुमार ने बदलते दौर मे आधुनिकीकरण की जरूरत, इसके फायदों व इसके होने वाले समस्याओ पर विस्तारपूर्वक बच्चों को जानकारी दी और बच्चों को बताया कि आधुनिकीकरण कैसे आज समय की जरूरत है। इसने कैसे दुनिया को बदलकर रख दिया है।
उन्होंने इसे विज्ञान का वरदान बताते हुए बच्चों को भाग्यशाली कहा कि वे बचपन से इंटरनेट व टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर पिछडे जिले से होने के बावजूद भी दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकते है। ये आधुनिकीकरण का दौर है इसका सदुपयोग कर बहुत कुछ सकारात्मक कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने इसका ही दुरूपयोग कर कैसे समाज मे देहशत, चोरी , ठगी गैर कानूनी कामो को अंजाम दिया जा रहा है ओर सचिव जीत कुमार जी ने कहा कि नशा एक अभिशाप है बच्चों को इसे दूर रहना चाहिए अपनी वाणी को विराम देते हुए जीत कुमार जी ने स्कूल प्रधानाचार्य व समस्त अध्यापक व प्राध्यापक वर्ग और बच्चों का धन्यवाद किया।