जनता का विश्वास और सहयोग ही, क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर करता है प्रेरित: मलेन्द्र राजन

--Advertisement--

गंगथ पंचायत में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम जन समस्याएं सुनीं, 11.75 लाख के कार्यों का किया शिलान्यास

इंदौरा, 24 नवम्बर – हिमखबर डेस्क

विधानसभा क्षेत्र  इन्दौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने सोमवार को गंगथ पंचायत घर में आयोजित आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं, विकास संबंधी मांगों तथा विभागीय मामलों से जुड़ी शिकायतों को विधायक के समक्ष रखा।

विधायक ने सभी शिकायतों एवं मांगों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को मौके पर ही समाधान हेतु निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य जनता तक सीधे पहुंचकर उनकी समस्याओं का निवारण करना है, और इसी उद्देश्य से आपका विधायक आपके द्वार अभियान को निरंतर रूप से चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मलेंद्र राजन ने कहा कि जनता का विश्वास और सहयोग ही उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रेरित करता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा और सभी विकास कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आमजन की सुविधा और सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। चाहे स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण हो, गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ हों, सरकार हर वर्ग को सम्मानजनक जीवन देने के उद्देश्य से ठोस और व्यापक कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियाँ लोगों तक पहुंच, पारदर्शिता और समयबद्ध सेवा की भावना पर आधारित हैं, और आज के कार्यक्रम भी इसी संकल्प का हिस्सा हैं। कार्यक्रम के दौरान विधायक मलेंद्र राजन ने गंगथ पंचायत में लगभग 11.75 लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने से स्थानीय जनता को मूलभूत सुविधाओं में सुधार मिलेगा तथा पंचायत क्षेत्र में विकास की रफ्तार और तेज होगी।

ये रहे उपस्तिथ

कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रधान सुरेन्द्र भल्ला, वार्ड सदस्य राजीव चैधरी, अजय कुमार ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, कांग्रेस कार्यकर्ता नरेश शर्मा, अस्लम खान, राकेश शर्मा, सुभाष सेठी, साहिल सेठी, हरबंस धीमान, महिला मंडल प्रधान रशीदा बेगम, बीडीओ सुदर्शन सिंह, नायब तहसीलदार प्रवेश शर्मा, एसडीओ जल शक्ति राजिंदर सनोरिया, एसडीओ लोक निर्माण हरीश ठाकुर, एसडीओ बिजली विभाग वीरेन्द्र, बीएमओ नूरपुर दिलबर सिंह, कानूनगो सुभाष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...