जगदीश वर्मा को मशरूम के उत्पादन में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए सरकार ने किया 3 बार पुस्कृत।

--Advertisement--

बिलासपुर, सुभाष

जगदीश वर्मा को मशरूम के उत्पादन में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए सरकार ने किया 3 बार पुस्कृत,प्रगतिशील किसान जगदीश चंद्र वर्मा मशरूम से 6 माह में 3 लाख रुपये कमाई कर रहे है ।

पराहु गांव के प्रगतिशील किसान जगदीश चंद्र वर्मा की सार्थक सोच मजबूत इरादो तथा कुछ नया करने की लगन के कारण साल 2008 से खुम्ब की खेती करना शुरू की । । वर्मा को मशरूम के उत्पादन में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए सरकार द्वारा 3 बार पुस्कृत किया जा चुका है तथा स्थानीय संस्थाओं द्वारा 32 बार समानित किया गया । चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर द्वारा 25 जनवरी 2021 को हिमाचल प्रदेश के स्वर्ण जयंती पूर्ण राज्यत्व दिवस पर उन्नत एवं प्रेरणा स्त्रोत कृषि दूत पुरस्कार से समानित किया गया।

निदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा 10 सितंबर 2020 को आयोजित वर्चुअल नैशनल मशरूम मेला में प्रोग्रेसिव मशरूम ग्रोवर अवार्ड से समानित किया जा चुका है। यह सम्मान देश के 6 प्रगतिशील किसानों दिया गया यह सम्मान प्राप्त कर प्रगतिशील जगदीश वर्मा ने बिलासपुर का नाम रोशन किया । किसान वर्ष 2009में हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री आदरणीय श्री जेपी नड्डा के द्वारा वन विभाग द्वारा संचालित हरित बिलासपुर योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट किसान सम्मान से सम्मानित किया। वह मशरूम के व्यवसाय के साथ 23 वर्षों से उपमंडल कार्यालय झंडुत्ता के पास आनंद घाट में टेंट का व्यवसाय करते हैं ।

इस कारोबार में उन्हें कम कमाई होती थी ।जिससे परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा था। इस व्यवसाय में ज्यादा समय खाली रहते थे । पारिवारिक स्थिति ठीक न होने के कारण कुछ नया करने की सोच हमेशा रहती थी इस सोच को उद्यान विभाग झंडुत्ता जिला बिलासपुर ने सार्थक किया उनके मार्गदर्शन में वर्ष 2008 में खुम्ब उत्पादन शरू किया । विभाग उन्हें पहले आईसीएमआर चंबाघाट सोलन मैं 7 दिन का खुम्ब प्रशिक्षण करवाया । वर्ष 2009 में 20 बैग कंपोस्ट पर खुम्ब का उत्पादन शुरू करके 14 किलोग्राम प्राप्त किया तथा वर्ष 2015 तक 200 बैग कंपोस्ट मशरूम की खेती कर रहा की।

इसी बीच उद्यान विभाग बिलासपुर कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं ,ई सी ए आर , डी एम आर चंबाघाट के मार्गदर्शन से वर्ष 2016 में उद्यान विभाग की एकीकृत बागबानी मिशन योजना के अंतर्गत खुम्ब उत्पादन इकाई लगाने का विचार विमर्श किया गया । उद्यान विभाग ने इस योजना के अन्तर्गत खुम्ब इकाई के लिये स्वीकृति प्रदान की तथा वर्ष 2017 में इस इकाई का निर्माण किया गया। इस इकाई का नाम वर्मा मशरूम उत्पादन इकाई पराहु रखा गया ।

इस इकाई को स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार ने 22 लाख रु का लोन स्वीकृत किया जिस पर सरकार ने 8 लाख रु का अनुदान दिया। 8 अप्रैल 2018 को स्थानीय विधायक श्री जीतराम कटवाल के द्वारा इस इकाई का लोकार्पण किया ।यह मशरूम उत्पादन इकाई जिला बिलासपुर से 40 किलोमीटर दूर विकासखंड झंडुत्ता की ग्राम पंचायत बलघाड़ के गांव पराहु में स्थित है।

उन्होंने इस इकाई से सितम्बर 2017 से मार्च 2018 तक 1400 बैग कम्पोस्ट पर 3300किलोग्राम मशरूम से एक लाख 25 हजार रुपये लाभ प्राप्त किया तथा स्थानीय बाजारों में बेचा ।दूसरे वर्ष सितम्बर 2018 से लेकर 2019 मार्च माह तक 1800 बैग कम्पोस्ट पर 4400 किलोग्राम मशरूम की पैदावार कर 2 लाख रुपये लाभ प्राप्त किया ।। तीसरे वर्ष अगस्त 2019 से अप्रैल 2020 तक प्रत्येक मशरूम कक्ष में दो फसल चक्र अपनाकर इन 7 महीनों में 2700 कंपोस्ट के बैग से 7हज़ार किलोग्राम मशरूम की पैदावार लेकर 3 लाख रु लाभ प्राप्त किया ।

इसी तरह चौथे वर्ष अगस्त 2020 से लेकर अप्रैल 2021 तक लगभग 3100 कंपोस्ट बैगों से 7500 किलोग्राम मशरूम की पैदावार का लक्ष्य रखा गया है । जिसमे से अभी तक 6600 किलोग्राम मशरुम उगाकर स्थानीय बाजारों में बेची जा चुकी है । जिससे लगभग 2 लाख रु प्राप्त किया जा चुका है ।

वर्मा मशरूम इकाई का भ्रमण आईसीएआर डी एम आर के निदेशक ने 5 सितंबर 2020 को अपनी टीम तथा 9 सितंबर 2020 चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के उप कुलपति ने कृषि विज्ञान केंद्र सहित इस इकाई का निरीक्षण किया । इस इकाई द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की ।

उन्होंने जिला बिलासपुर मशरूम खेती को बढ़ावा देने के लिए बेरोजगारों से मशरूम खेती को अपनाने का आग्रह किया बह इस व्यवसाय से अच्छी कमाई कर सकते हैं। अन्य व्यवसाय करने बाले भी मशरूम की खेती कर अच्छी खासी कमाई कर सकते है ।उन्होंने कहा कि मशरूम की नगदी खेती कर 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार किया जा सकता है ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सोशल मीडिया में जयराम ठाकुर की प्रतिष्ठा को पहुंचाई जा रही ठेस, सायबर पुलिस ने दर्ज की FIR

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और...

मुख्यमंत्री रविवार को रावी में करेंगे मिंजर विसर्जन

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के...

चिट्टा मामले में मुख्य सप्लायर ने सुंदरनगर थाना में किया सरैंडर

हिमखबर डेस्क  सुंदरनगर पुलिस को 40 ग्राम चिट्टा बरामदगी के...

उप मुख्य सचेतक ने सीएम को शाहपुर में हुए नुक्सान की दी जानकारी

शाहपुर - नितिश पठानियां  उप मुख्य सचेतक एवं विधायक केवल...