व्यूरो रिपोर्ट
पांवटा के जंगल शराब के ठिकानों के लिए बदनाम हो रहे हैं। वन विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन यह कारोबार रुक नहीं रहा है। अब फिर से पांवटा साहिब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए यहां के जंगल मे बन रही करीब 1200 लीटर लाहण को नष्ट कर माफिया की कमर तोड़ी है।
डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह छह बजे सुबह एएसआई यशपाल, एचएएसआई वेद प्रकाश, पीएस पुरुवाला और एसडीपीओ कार्यालय पांवटा साहब की टीम जिसमें एचएचसी राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल विक्रमजीत, कांस्टेबल अरुण शामिल थे, ने ओगलावाला वन क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान थाना पुरुवाला के छल्लूवाला में तीन अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया गया।