हमीरपुर, व्यूरो
हमीरपुर के पास मसयाणा के जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैली गई है, जिस कारण लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने जब जंगल मे गले-सड़े शव को देखा तो इसकी तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पेड़ से लटके शव को नीचे उतारा और मामले की छानबीन शुरू कर दी है
मौके पर पहुंचे एएसपी विजय सकलानी ने बताया कि पेड़ पर लटका शव काफी पुराना हो चुका है। व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास है। शव किसका है इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।