हिमखबर डेस्क
छोटे ठेकेदारों जिनमें सी व डी ग्रेड के ठेकेदार शामिल हैं, की 10 लाख रुपए तक की लंबित पेमैंट क्लीयर हो सकती है। शुक्रवार को जय मां तारा ठेकेदार वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। इस दौरान ठेकेदारों ने अपनी मांगों से सीएम को अवगत करवाया।
संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्र वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को सहानुभूतिपूर्व सुना। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जिन सी व डी ग्रेड के ठेकेदारों के 10 लाख रुपए तक के टोकन कट चुके हैं, उनके पैसों को जारी किया जाएगा। इसको लेकर सीएम ने अधिकारियों को आदेश भी जारी किए।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने छोटे ठेकेदारों को एम. फार्म पर भी राहत देने की बात कही है। इसके अलावा आपदा की स्थिति में 5 लाख रुपए तक के टैंडर ऑफलाइन लगाने की अनुमति देने का भी आश्वासन दिया है। इसके लिए एसोसिएशन ने सीएम का आभार जताया है।

